
बीकानेर से खबर- घर जा रहे युवक पर जानलेवा हमला, 6 आरोपी फंसे पुलिस के शिकंजे में



खुलासा न्यूज़, बीकानेर। घर जा रहे युवक पर जानलेवा हमला करने वाले 6 आरोपी पुलिस गिरफ्त में आ गए है। यह कार्यवाही नापासर पुलिस के थानाधिकारी संदीप बिश्नोई द्वारा की गई। मिली जानकारी के अनुसार 28 मई को गिरधारीलाल पुत्र मालाराम गोदारा निवासी हेमेरा पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी ओमप्रकाश पुत्र मोहनराम, भवानीशंकर उर्फ नानुराम पुत्र ओमप्रकाश, गिरधारीलाल पुत्र बृजलाल, ओमप्रकाश उर्फ बाबुलाल पुत्र दुर्गाराम, बजरंगलाल पुत्र आदुराम, श्रवणकुमार पुत्र दुर्गाराम जाति ब्राह्मा को गिरफ्तार किया गया।




