
बीकानेर से ख़बर- डागा चौक ने उछाल दिया नेता प्रतिपक्ष का नाम, विरोध की आंधी





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। प्रदेश की सत्ता में काबिज होने के बावजूद बीकानेर निकाय चुनावों में पटखनी के खाने के बाद कांग्रेसी खेमेे अब नेता प्रतिपक्ष के पद को लेकर उठापटक शुरू हो गई है और,पता चला है कि नेता प्रतिपक्ष बनने के लिये पार्टी के आधा दर्जन पार्षद मुंह धो कर खड़े है,इनमें पिछले नेता प्रतिपक्ष के अलावा इस बार बागी बनकर जीते दो पार्षद भी शामिल है,सब अपनी मोर्चाबंदी मजबूत कर नेता प्रतिपक्ष बनने की जुगत भीड़ा रहे है। दो दावेदारों ने इसके लिये प्रदेश नेतृत्व तक अपनी सिफारिश पहुंचाई है। वहीं इस मामले को लेकर मुखरित रूप से चर्चा है कि नेता प्रतिपक्ष का पद शहर के कांग्रेस के डागा चौक की मोहर लगने के बाद ही मिलेगा,लेकिन कार्यकर्ताओं में इसका विरोध नहीं हो जाए इसे लेकर प्रभावी रूपरेखा बनाई जा रही है,कांग्रेस से निगम महापौर और उपमहापौर के लिए दो चेहरों को प्रत्याशी बनाकर मौका दे दिया। जातिगत समीकरण भी साध लिए गए अब संभावना है कि कोई ब्राम्हण पार्षद नेता प्रतिपक्ष हो सकता है। हालांकि इसका निर्णय पीसीसी से होगा। मगर डागा चौक वालों ने अपनी तरफ से नेता प्रतिपक्ष का नाम मार्केट में पहले ही उछाल दिया है,इस नाम से डागा चौक वालोंं की विरोधी लॉबी में अंसतोष की भीषण लपटे उठती दिखाई दे रही है।


