बीकानेर से खबर – ठेकेदार कंपनी की दादागिरी, मोहल्लेवासी परेशान

बीकानेर से खबर – ठेकेदार कंपनी की दादागिरी, मोहल्लेवासी परेशान

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । आरयूआईडीपी द्वारा गंगाशहर जोन में किए जा रहे सीवर लाईन कार्य में ठेकेदार कंपनी की दादागिरी और लापरवाही से पूरा क्षैत्र परेशान है। सीवर लाइन डालने के बाद इसमें हाउस कनेक्शन बनाकर घर से पानी जोड़ दिया गया है। परंतु सीवर लाइन ब्लॉकेज के निस्तारण की कोई ठीक ठाक व्यवस्था कंपनी द्वारा नहीं की गई है।

जिसके चलते सीवर कई कई दिन ब्लॉकेज होकर गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है।

मोहल्लेवासी शिकायत करते रहते हैं मगर उनकी शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। जानबूझकर टालमटोल की कोशिश की जाती है। वास्तविकता यह है कि गंगाशहर जोन में सीवरेज ब्लॉकेज निस्तारण हेतु ओ एंड एम की प्रभावी व्यवस्था कंपनी द्वारा नहीं बनाई गई है। जबकि ये उसका दायित्व है।

10 अगस्त से की गई शिकायत नायक मोहल्ले में निस्तारित नहीं की गई। कल पार्षद वसीम खिलजी द्वारा फोन करने के बाद टीम भेजी तो वो आनाकानी कर निकल गए कि इसमें मिट्टी पत्थर गिरे पड़े हैं जिसको पब्लिक निकालेगी। इस तरह के अजीब बहाने बनाकर कार्य करने से इंकार किया जा रहा है। ये लापरवाही और दादागिरी की इंतहा है। ये कंपनी बहते सीवर के पानी को किसके भरोसे छोड़ रहे हैं? यदि पब्लिक को ही काम करवाना है तो इनके कार्य स्कोप में निर्दिष्ट ओ एंड एम का का क्या होगा। इस तरह पब्लिक का कार्य जानबूझकर टालने के लिए कंपनी के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जानी चाहिए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |