बीकानेर से ख़बर- राजपुरोहित का टिकट काटकर जोशी को दिया टिकट!, बीजेपी में विद्रोह की आग, देखें वीडियो

बीकानेर से ख़बर- राजपुरोहित का टिकट काटकर जोशी को दिया टिकट!, बीजेपी में विद्रोह की आग, देखें वीडियो

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। भाजपा में टिकट को लेकर घमासान बढ़ता ही जा रहा है। बाहरी प्रत्याशी उतारने से लेकर निष्ठावान कार्यकर्ताओ की उपेक्षा अब सडको पर दिखाई देने लगी है। यह विरोध प्रदर्शन की तस्वीर वार्ड नं 44 की है। इस वार्ड नंबर 44 में विजयसिंह राजपुरोहित ने भाजपा से दावेदारी की हुई है। उनका व उनके समर्थकों का कहना है कि भाजपा ने उनका टिकट काटते हुए दूसरे वार्ड से नरेश जोशी को उनके वार्ड में टिकट दे दिया है।

https://www.youtube.com/watch?v=3DB0YoljdxA&feature=youtu.be

Join Whatsapp 26