
बीकानेर से खबर- बिजली सुचारू की मांग को लेकर भीड़ हुई उग्र, मौके पर पहुंची पुलिस





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कोलायत थाना क्षेत्र में अभी-अभी बिजली सुचारू करने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीण उग्र हो गए और तोडफ़ोड़ करनी शुरू कर दी। इत्तला मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश कर भीड़ को शांत किया है।
बताया जा रहा है कि करीब तीन-चार सौ ग्रामीण बज्जू के 860 आरडी में बिजली सुचारू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान वह उग्र हो गए। तथा इसके बाद भीड़ ने तोडफ़ोड़ की। जिसके बाद पुलिस जाब्ता बुलाया गया। मौके पर अधिकारियों व एसएचओ आदि ने समझाइश कर भीड़ को शांत किया है। वहीं एईएन ने चार-पांच नामजद लोगों व पचास-साठ अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |