Gold Silver

बीकानेर से खबर/ कोर्ट ने पत्रावली वापस लौटाई, जानिए पूरी खबर

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । धोखाधड़ी व मारपीट के मामले में अग्रिम अनुसंधान हेतु पत्रावली थाना पुलिस नयाशहर को लौटाई गई है । इस अमर का निर्देश फरमाया कि पत्रावली में सम्पूर्ण अनुसंधान कर दिनांक 25.11.2022 को न्यायालय के समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत करे।

जी हाँ, न्यायालय ए. एम. जे. एम. कोर्ट संख्या 1, बीकानेर की पीठासीन अधिकारी सुश्री पूजा धानिया द्वारा पत्रावली यशस्वी हर्ष बनाम बिसना राम आदि में पत्रावली को अग्रिम अनुसंधान हेतु पुनः थाना पुलिस नयाशहर को लौटाई ।

संक्षेप में प्रकरण के तथ्य इस प्रकार है कि परिवादी यशस्वी हर्ष पुत्र स्व. श्री बल्लभ राजकुमार हर्ष जाति हर्ष निवासी हर्षो का चौक, बीकानेर द्वारा एक इस्तगासा आरोपी बिसनाराम जोशी पुत्र रावतमल जोशी तथा उनके दामाद श्याम पुरोहित निवासी डूडी पेट्रोल पम्प के पीछे, पुगल रोड़, बंगला नगर, बीकानेर के विरूद्ध धोखाधडी व मारपीट बाबत् इस आशय का पेश किया कि दिनांक 11.03.2019 को डूडी पेट्रोल पम्प के पास, गेटवे गाड़ी से परिवादी का एक्सीडेन्ट हो गया उस समय आरोपी बिसनाराम ने परिवादी की चैक बुक में से तीन चैक चुरा लिये तथा चुराये गये चैकों को छल के प्रयोजन से कूटरचित कर असल के रूप में प्रयोग करते हुए परिवादी के खाते से रूपये निकालने का प्रयास किया। परिवादी द्वारा उलाहना देने पर आरोपीगण बिसनाराम व श्याम पुरोहित ने परिवादी के साथ गाली गलौच व मारपीट कर लोकस्थान पर अपमानित किया जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा थाना पुलिस नयाशहर को प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिये लेकिन थाना पुलिस नयाशहर द्वारा केवल परिवादी यशस्वी हर्ष तथा आरोपी बिसनाराम व श्याम पुरोहित के बयान लेखबद्ध किये। केवल मात्र आरोपीगण द्वारा किये गये कथन के आधार पर पत्रावली में सिविल नेचर मानते हुए एफ आर प्रस्तुत कर दी जिस पर परिवादी द्वारा दिनांक 20.02.2020 को अग्रिम अनुसंधान का प्रार्थना पत्र अपने अधिवक्ता गोपाललाल हर्ष के मार्फत प्रस्तुत किया जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा उक्त पत्रावली अग्रिम अनुसंधान हेतु थाना पुलिस नयाशहर को लौटाई जाकर दिनांक 25.11.2022 तक सम्पूर्ण अनुसंधान कर नतीजा पेश करने के आदेश प्रदान किये।

Join Whatsapp 26