
बीकानेर से खबर- सरकारी जमीन, राशि से बने सभी सामुदायिक भवनों को अपने कब्जे में लेगा निगम





खुलासा न्यूज़, बीकानेर । नगर निगम आयुक्त गोपाल बिरदा एक्शन मोड में है । उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन, राशि से बने सभी सामुदायिक भवनों को नगर निगम अपने कब्जे में लेगा॥ आयुक्त बिरदा ने कहा, इनका सालों साल का किराया जो निगम में जमा होना चाहिए था उसको वसूलेंगे और उन पर कड़ी कार्यवाही करेंगे। लोगों के अपनी सोसाइटीज बना ली है और कब्जे में ले रखा है, अब इनकी ऑनलाइन बुकिंग होगी।


