Gold Silver

बीकानेर से खबर : 127 के बाद फिर कोरोना का अटैक,अब आएं इतने पॉजिटिव

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में कोरोना का अटैक जारी है। सैकड़ों की संख्या में रोजाना नये संक्रमित मामले सामने आ रहे है। पहली व दूसरी व तीसरी लिस्ट में 127 नए संक्रमित रिपोर्ट हुए है। इसके बाद अभी-अभी 6 और कोरोना रिपोर्ट संक्रमित हुए है।

आज का कुल कोरोना आंकड़ा अब 133

आज का कुल कोरोना आंकड़ा अब 133 पर पहुंच गया है। अभी आए पॉजिटिव में सर्वाधिक समता नगर, हनुमानहत्था, रानी बाज़ार व गंगाशहर-भीनासर के हैं। इनमें पवनपुरी, श्रुतपुरा, रावतों का मोहल्ला, समता नगर, सूर्या कॉलोनी, जेएनवीसी, राज नगर, गांधी कॉलोनी, ठंठेरों का मोहल्ला, नापासर, पुरानी पीजी होस्टल, लखौटिया चौक, गिन्नाणी, खारा, मुरलीधर, रानी बाजार, कायम नगर, हनुमान हत्था, आरएसी बीकानेर, लालगढ़, जुगल भवन, चित्रा आईस फैक्ट्री के पास, बांठिया हवेली के पीछे भीनासर, टॉवर वाली गली पुरानी लाइन गंगाशहर, भैरूंजी मंदिर के पास चोपड़ा बाड़ी गंगाशहर,  नगर पालिका के पीछे गंगाशहर, किसमीदेसर, सुथार मोहल्ला, दाऊजी रोड़, भट्टड़ों का चौक, जस्सूसर गेट, बांठिया चौक, स्वामी मोहल्ला, सीताराम भवन, फड़ बाजार, सुथारों की बड़ी गुवाड़ के लोग शामिल हैं। बता दें कि गंगाशहर भीनासर के मिलाकर 12 पॉजिटिव, हेमासर,रानीबाजार,जेएनवी,नगर निगम,उदासर,तेलीवाडा,एमडीवी से चार,बागड़ी मोहल्ला,सीताराम भवन के पास,नत्थूसर गेट से दो,कोटगेट थाना,हनुमान हत्था से दो,बेणीसर,सुदर्शना नगर,पुरानी गिन्नाणी,गंगाशहर,रिडमलसर,लूणकरणसर थाना,गोकुल बस्ती,उस्ता बारी से दो,जस्सूसर गेट से दो,छबीली घाटी,सुनारों की गुवाड़,जवाहर नगर,नत्थूसर बास,नागणेची मंदिर के पास और एक अन्य मरीज शामिल है।

Join Whatsapp 26