
बीकानेर से खबर- कनेक्शन काटा तो दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, गाड़ी के तोड़ दिए शीशे






खुलासा न्यूज़, बीकोनर। बकाया वसूली करने गई विद्युत टीम के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार महाजन थाना क्षेत्र में स्थित सुई गांव में कृषि कुएं का कनेक्शन काटने के दौरान विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और लोगों ने विद्युत टीम के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी । घटना की जानकारी मिलते ही थाने के हैडकांस्टेबल गंगाराम बिश्नोई मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाया।
विद्युत कर्मचारियों का आरोप है कि कृषि कुएं वालों ने उनके साथ बेरहमी से मारपीट की और गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। खबर लिखे जाने तक दोनों पक्षों की ओर से कोई मुकदमा दर्ज नहीं करवाया गया।


