
बीकानेर से खबर- कोचिंग संस्थानों में नहीं लगेगी कक्षाएं, टेस्ट भी नहीं होंगे





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए कोचिंग शिक्षण संस्थाओं ने राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार 30 मार्च तक संस्थान परिसर में कोई कक्षा अथवा टेस्ट आयोजित नहीं किए जाएंगे। यह निर्णय बीकानेर कोचिंग एसोसिएशन की अल्फा मेंटर संस्थान परिसर में हुई मीटिंग में किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार बजाज ने बताया कि सत्र 2020-21 के लिए भूपेंद्र मिड्ढा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनोनीत किया गया। 21 मार्च दोपहर 3:00 बजे कोनिक्स परिसर में अगले सत्र की कार्यकारिणी गठन व संस्थानों में कक्षाओं व टेस्ट संचालन संबंधी आगामी चर्चा किए जाने का निर्णय लिया गया।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |