बीकानेर से खबर- छोटे साहब बिश्नोई हो गए पारवफुल!, धारा 144 का किया उल्लंघन

बीकानेर से खबर- छोटे साहब बिश्नोई हो गए पारवफुल!, धारा 144 का किया उल्लंघन

– खाजूवाला में ग्राम विकास अधिकारी ने की नियमों की अवहेलना, जेसीबी से तुड़वाई चौकियां।
जिला कलेक्टर के आदेशो की कार्मिक खुद करवा रहे है अवहेलना
खुलासा न्यूज, खाजूवाला। खाजूवाला में शुक्रवार सायं पुराना पोस्ट ऑफिस रोड पर दुकानदारों को बिना नोटिस दिए जेसीबी मशीन चला दी। ग्राम विकास अधिकारी प्रह्लाद बिश्नोई ने जेसीबी की सहायता से दुकानों व घरों के आगे से चौकियां तोड़ दी। दुकानदारों का आरोप हैं कि बिना सूचना व नोटिस दिए चौकियां तोड़ दी। इससे लोगों की कुंईया भी टूट गई और 11 हजार केवी लाईन का खंभा भी बिजली तारों के सहारे झूल गया। लेकिन कोरोना को लेकर जिला कलेक्टर ने राज्य सरकार के निर्दशों पर धारा 144 लगा रखी हैं लेकिन ग्राम विकास अधिकारी ने नियमों के अवेहलना करते हुए पुलिस को लिए बिना अतिक्रमण हटाने पहुँच गए। इससे आक्रोशित हुए लोगों की भीड़ जुट गई और लोग विरोध जताने लग गए। इसके बाद विरोध के बाद ग्राम विकास अधिकारी प्रह्लाद जेसीबी लेकर चले गए। फिर ग्रामीण एसडीएम आवास पहुंच गए। वहां एसडीएम संदीप काकड़ ने आज शनिवार को बैठक कर समाधान करवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान बड़ी सँख्या में पहुँचे ग्रामीणों को खाजूवाला एसएचओ विक्रम चौहान ने नियमों का हवाला देकर हटवाया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |