बीकानेर से खबर- सादगीपूर्ण तरीके से मनाई रौनक रॉयल एनफील्ड की प्रथम वर्षगांठ

बीकानेर से खबर- सादगीपूर्ण तरीके से मनाई रौनक रॉयल एनफील्ड की प्रथम वर्षगांठ

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नोखा रोड़ स्थित रौनक रॉयल एनफील्ड की आज प्रथम वर्षगाँठ सादगीपूर्ण तरीक़े से मनाई गई कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक  जुगल राठी , गंगाशहर के थानाधिकारी श्री अरविंद भारद्वाज,जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष श्री द्वारका प्रसाद पच्चिसिया , भाजपा महामंत्री मोहन सुराणा व बजरंग दल के संयोजक दुर्गा सिंह ने संयुक्त रूप से केक काटकर की। इस अवसर पर फाइनेन्स जगत से सभी बैंकों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे इसके साथ ही अन्य गणमान्यजन में एल जी शो रूम के संचालक गौरव शर्मा, रोगनिदान सेवा ट्रस्ट से भतमाल पेड़ीवाल, बृजमोहन रामावत, दिनेश राठी आदि ने शिरकत की समस्त आगन्तुको का स्वागत मुकेश मोदी ने किया विभिन्न संगठनों से पधारे आगन्तुको ने अपने अपने अनुभव साझा किए, शो रूम के समस्त स्टाफ को इस वर्ष भी अपने ग्राहकों बेहतरीन सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए रौनक राठी ने मार्गर्दशन किया इसके साथ ही सेल्स मैनेजर राजेन्द्र पंवार ने वर्तमान में 6000 की रिवार्ड स्किम की जानकारी दी , शो रूम के प्रबन्धक पंकज पारीक ने प्रथम वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में सर्विस में सभी ग्राहकों को आगामी 20 जून तक 20त्न तक लेबर में छूट की घोषणा की अंत में निदेशक श्री जुगल राठी अपनी सारी टीम को बधाई दी और भविष्य में और मेहनत व लगन से कार्य करने की प्रेरणा दी ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |