
बीकानेर से खबर- शराब के ठेके में आग लगाने वाले फंसे पुलिस के शिकंजे में






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। लगभग डेढ़ लाख रूपये लूटने और शराब के ठेके में आगजनी करने के मामले में व्यास कॉलोनी पुलिस ने आज श्यामसिंह पुत्र रघुवीरसिंह निवासी सांगलपुरा उम्र 24 वर्ष,अशरफ अली पुत्र महबूब अली जाति मुसलमान उम्र 25 निवासी रानीसर बास को गिरफ्तार किया हैं। उल्लेखनीय है कि 12 जून को हेमू कालानी सर्किल पर स्थित शराब के ठेके में आग लगाने और पैसे लूट कर ले जाने का मामला सैल्समेन ने दर्ज करवाया था। जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 7 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जैसी करवाया जा चुका हैं।


