बीकानेर से खबर / पटवारी सहित 14 जनों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज

बीकानेर से खबर / पटवारी सहित 14 जनों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। फर्जी रजिस्ट्ररी के मामले बीकानेर शहर से काफी सामने आ रहे है , जहां भूमाफिया द्वारा फर्जी  कागजात तैयार करके लोगों की जमीन हड़प रहे है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां भूमाफ़ियोंद्वारा एक युवक की जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन हड़प ली है।  इस आशय का आरोप लगाते हुए मजरूब ने सदर थाने में पटवारी सहित 14 जनों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज करवाया गया है । कूटरचित दस्तावेजों से ज़मीन हड़पने का आरोप लगाया गया है।

 

यह है पूरा मामला
मजरूब महावीर गहलोत पुत्र मिण्डाराम ने रिलोक गहलोत पुत्र पूनमचंद गहलोत निवासी रोशनी घर, रमेश कुमार भाटी पुत्र गोपीकिशन भाटी दाऊजी रोड, तारुराम उफ नारायणराम, महावीर पुत्र आसूराम, मनीषा पुत्री आसुराम पुत्र आसूराम, सरस्वती पुत्री आसूराम, संतोष पत्नी स्व. जेठाराम, रामदेव पुत्र स्व. जेठाराम, राहुल , विमल पुत्र स्व. जेठाराम, श्रीमती सीता पुत्री स्व. जेठाराम, तत्कालीन तहसीलदार व तत्कालीन पटवारी चकगबी ने
फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन हड़प ली ।दी रिपोर्ट में बताया कि महावीर गहलोत के पिता एक कृषि भूमि है जिसका एक मात्र वारिश है जो चकगबी 113,117,126,670/159 585/159, 823/159श् 499/365 1087/159 कुल तादादी रकमा 31 बीघा 12 बिस्सा उपनिवेश में खसरा नं 776 तादादी पुख्ता 19 बीघा 11 बिस्वा भूमि है। उसके पिता की मृत्यु 1997 में हो गई थी उसके ऊपर घर की जिम्मेदारियां आने के कारण उक्त भूमि पर ध्यान कम देता था बाद में पता कि प्रार्थी की पुश्तनी खातेदारी कृषि भूमि को तारुराम महावीर मनीष कृष्णा सरस्वती, संतोष रामदेव, राहुल, विमल सीता, त्रिलोक रमेश कुमार भाटी न मिलीभगत कर फर्जी कागजात बनाकर पिताजी की खातेदारी भूमि मिण्डा वल्द मुनीलाल जाति माली के नाम भूमि  फर्जी तरीके से मुन्नीलाल वल्द मानाराम नाम से इन्द्राज करवा दिया। जबकि मिण्डाराम ाक प्राथी एकलोता वारिस है और उक्त कृषि भूमि मिण्डाराम के नाम थी लेकिन उक्त लोगों ने मिण्डाराम को हटा कर उसकी जगह मुन्नीलाल वल्द करवा दिया और कूटररचित दस्तावेजों के बाधार पर विरसतन इन्काल भी उक्त लोगां ने तत्कालीन तहसीलदार तत्कालीन पटवारी से मिलीभगत कर फर्जी इन्द्राज करवा लिया है और खातेदारी भूमि को फर्जी तरीके से त्रिलोक गहलोत पुत्र पूनमचंद गहलोत व रमेश कुमार भाटी पुत्र गोपीकिशन भाटी फर्जी मुख्यत्रनामा सेन्ट्रल नोटेरी का बनाकर फर्जी बैयनामा जमीन करवा रहे है। इस प्रकार उक्त आरोपियों ने ज़मीन हड़प ली । इस मामले को लेकर पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया ।

इनके ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज

त्रिलोक गहलोत पुत्र पूनमचंद गहलोत निवासी रोशनी घर, रमेश कुमार भाटी पुत्र गोपीकिशन भाटी दाऊजी रोड, तारुराम उफ नारायणराम, महावीर पुत्र आसूराम, मनीषा पुत्री आसुराम पुत्र आसूराम, सरस्वती पुत्री आसूराम, संतोष पत्नी स्व. जेठाराम, रामदेव पुत्र स्व. जेठाराम, राहुल , विमल पुत्र स्व. जेठाराम, श्रीमती सीता पुत्री स्व. जेठाराम, तत्कालीन तहसीलदार व तत्कालीन पटवारी चकगबी ने  फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन हड़प ली ।इनके खिलाफ 420, 467, 468, 471,120बी में मामला दर्ज किया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |