बीकानेर से ख़बर- अवैध किराया वसूली का मामला उजागर, देखें वीडियो

बीकानेर से ख़बर- अवैध किराया वसूली का मामला उजागर, देखें वीडियो

खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ देशनोक। देशनोक नगरपालिका में शुक्रवार को हुई साधारण सभा मे अवैध किराया वसूली का मामला उजागर हुआ। कांग्रेसी पार्षद ओमप्रकाश मूंधड़ा ने पालिका के रैन बसेरा में चल रहे अवैध किराया वसूली का मामला उजागर करते हुए पालिका प्रशासन पर मिलीभगत का गंभीर आरोप लगाया।ब ैठक के दौरान मूंधड़ा ने अधिशाषी अधिकारी सुश्री राजल राव को तत्काल मौका निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन तक कि चुनौती दे डाली। लेकिन अधिशाषी अधिकारी अवैध किराया वसूली जैसे संगीन भ्रष्टाचार के मामले पर कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाई।देशनोक नगरपालिका अध्यक्ष कानाराम घुँघरवाल की अध्यक्षता में शुरू हुई बोर्ड बैठक में पार्षद प्रतिनिधियों की मौजूदगी भी खासी चर्चित रही।पार्षद पति हरिकिसन सुथार ने तो अधूरे पड़े निर्माण कार्यो को पूरा कराने की मांग भी की।

शुक्रवार को बोर्ड बैठक कोरम के अभाव में निर्धारित समय से लगभग एक घण्टे विलम्ब से शुरू हुई।बैठक शुरू होते ही पार्षद रामेश्वर जनागल,महेंद्रसिंह सहित कई पार्षदों ने पालिका बोर्ड बैठक आहूत करने की नियमावली की जानकारी मांगी।क्योकि बैठक छह माह बाद बुलाई गई थी जबकि प्रति दो माह में पालिका की बोर्ड बैठक बुलाने का सरकारी नियम है।

पार्षद बादल सिंह ने आवासीय पट्टे जारी नही करने को लेकर अधिशाषी अधिकारी से जवाब तलब किया।साथ ही आमजन के लिए पट्टा प्रक्रिया शुरू करने की मांग रखी।बैठक में नए शौचालय निर्माण स्वीकृति,पालिका के नकारा सामान व भूमि नीलामी के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।बैठक में प्रस्तुत किए नामांतरण के आठ प्रकरणों को स्वीकृति प्रदान की गई।51 विकास कार्यो के प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति के प्रस्ताव पर सभी पार्षदों ने आगामी बैठक में विचार करने पर सहमति जताई। बैठक में पालिका उपाध्यक्ष हेमंत भूरा, पार्षद कमल नाहटा,रामेश्वर जनागल,प्रवीण सिंह,बादल सिंह,ओमप्रकाश,किसनलाल,महेंद्रसिंह,भगवान दान,गुलाबचंद, रेखा गोयल,मुन्नीदेवी,रोशनी देवी,किरण कंवर ने भाग लिया।

https://www.youtube.com/watch?v=vnVv8lt4nqw

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |