
बीकानेर/ अलसुबह की आत्महत्या, बेटे ने ये बताया कारण






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। आज लुणकनसर थाने में मर्ज दर्ज की गई। तहसील के फूलदेसर निवासी राधेश्याम पुत्र साहब राम। आज सुबह 8:00 बजे कमरे में गया तो देखा मेरे पिताजी साहब राम कमरे की छत की गाटर से लटका पाया। प्रार्थी ने यह भी बताया कि उसके पिताजी शराब के आदी थे।


