Gold Silver

बीकानेर से खबर – सरपंच व उपसरपंच सहित तीन जनो के खिलाफ मुक़दमा दर्ज

खुलासा न्यूज , श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की एक ग्राम पंचायत के सरपंच व उपसरपंच सहित तीन जनों के खिलाफ एक महिला ने धोखाधड़ी से जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। मोहिनीदेवी पत्नी भैराराम मेघवाल निवासी उदरासर तथा हाल निवासी राजपुरा ने ग्राम पंचायत उदरासर के सरंपच किसनाराम, उपसरपंच सुरेन्द्र कुमार, सरकारी स्कूल में प्रधानाध्यापक रामेश्वरलाल, चैना पत्नी बुधाराम तथा लेखराम पुत्र बुधाराम के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। पार्थिया ने पुलिस को बताया कि आरोपीगणों ने उसके नाम की कृषि भूमि को हड़पने के लिए बनावटी व कूटरचित दस्तावेज तैयार किए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई रामनिवास के सुपुर्द की गई है।

Join Whatsapp 26