बीकानेर से खबर- बाप-बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बीकानेर से खबर- बाप-बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। लूणकरणसर उपखंड क्षेत्र के नाथवाना गांव के चक 249 आरडी में सिंचाई पानी को लेकर मारपीट बाप-बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। लूनकरणसर पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार दलिप पुत्र शंकरलाल जाट निवासी चक 249 आरडी नाथवाना ने थाना उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट दी जिसमें बताया कि वह चक 249 आरडी खेत में ढाणी बनाकर निवास करते हैं ।

रविवार सुबह मेरे पिता कुंड भरने के लिए पानी ला रहे थे, तभी चेतनदास,गुलदास पुत्रगण मनोहरदास,मनोहर दास पुत्र फुसदास ने पानी रोक कर अपनी डिग्गी में लगाने लगे तभी मेरे पिता ने मना किया तो चेतनदास ने बर्छी से मेरे पिता शंकरलाल पर जानलेवा हमला कर दिया व गुलदास, मनोहर दस ने लाठियों से मेरे साथ मारपीट की जिससे मेरे काफी चोटे लगी व मेरे पिता के गंभीर चोटें लगी जिन्हें लूणकरणसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर कर दिया पुलिस ने दलिप पुत्र शंकरलाल जाट की लिखित रिपोर्ट पर तीनों बाप-बेटा के खिलाफ जुर्म धारा 307,341,323,430,34 भादस के तहत मामला दर्ज कर जांच एएसआई भीम सिंह को सोंपी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 99400 रेट , 22 कैरट 104300 चांदी 127800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 99400 रेट , 22 कैरट 104300 चांदी 127800 |