
बीकानेर से खबर- ऊंट ने अपने ही मालिक को दी दर्दनाक मौत, दांतों से गर्दन को चबाया






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के पांचू थाना क्षेत्र से दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां पांचू गांव की रोही में एक ऊंट ने अपने मालिक को दांतों से काटकर मार डाला। पुलिस के अनुसार पांचू निवासी सोहनराम पुत्र मोहनराम सोमवार शाम को करीब पांच बजे अपने खेत में था। ऊंट ढाणी के आगे बंधा हुआ था। इस दौरान वहां कोई दूसरा ऊंट आ गया। जिसे देख कर सोहनराम का ऊंट रस्सी तुड़वाकर उस ऊंट के पीछे भागा। इस बीच सोहनराम ने अपने ऊंट को पकड़कर वापस लाने के लिये गया तो ऊंट ने अपने मालिक को ही दांतों से पकड़ लिया और जमीन पर पटका। उसके बाद ऊंट सोहनराम के ऊपर बैठ गया। बताया जा रहा है कि यह ऊंट के मैटिंग का सीजन है। ऐसे में अन्य ऊंट के साथ प्रतिस्पद्र्धा के कारण ऊंट को गुस्सा आ गया होगा। इस कारण ऊंट ने बदला लेने के लिए अपने ही मालिक पर जानलेवा हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि ऊंट के हमले के दौरान आसपास कोई नहीं था। जानकारी के अनुसार मृतक सोहनराम के तीन पुत्रों सहित भरा पूरा परिवार है। हादसे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सोहनराम पांचू गांव के दिखणादा में अपने खेत में ढाणी बनाकर रह रहा था। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पांच अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।


