
बीकानेर से खबर- भाईयों ने किया हक से वंचित, थाने में बताया दुखड़ा, केस दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। फर्जी तरीके से पट्टा बनाने और पिता की वसीयत में से हक को वंचित रखने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कालू थाने में बाबुलाल ब्राहमण ने अपनीे माँ कानीदेवी,भाई मालाराम,पुनमचंद,बजरंग,रूकमादेवी,झीणकारी देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना कालू गांव में 13 फरवरी 2002 की है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने एकराय होकर उसके पिता स्व. गंगाराम की वसीयत का फर्जी तरीके से पट्टा बनाय लिया। जिसमें आरोपियों ने धोखाधड़ी करते हुए प्रार्थी को अपने जायज हक से वंचित कर दिया। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


