Gold Silver

बीकानेर से खबर : देवर-भाभी की मौत, घर में मचा कोहराम, मोर्चरी में रखवाया शव

खुलासा न्यूज, बीकानेर। संभाग के चूरू जिले के सरदारशहर में डिग्गी में डूब जाने से देवर-भाभी की मौत हो गई। बताया जाता है कि गांव चाड़सर में डिग्गी में से पानी निकालते समय विवाहिता का पैर फिसल गया। जिससे वह डिग्गी में गिर गयी। इसी दौरान विवाहिता के देवर ने उसे देख लिया और बचाने के प्रयास में डिग्गी में कूद गया। जिससे दोनो की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में आसपास के लोग इकठ्ठा हो गए। भालेरी थानाधिकारी केदारलाल मीणा के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। देवर और भाभी के शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26