
बीकानेर से खबर / बहनोई की हुई मौत , साले ने दर्ज करवाई मर्ग






खुलासा न्यूज़ , श्रीडूंगरगढ़ । पानी की मोटर लगाते हुए करंट लगने से एक जने की मौत हो गई व साले ने थाने में मर्ग दर्ज करवाई है। सत्यनारायण ब्राह्मण निवासी बिग्गाबास ने पुलिस को बताया कि उसके जीजा जगदीश प्रसाद पुत्र सुरजाराम ब्राह्मण निवासी बिग्गाबास मंगलवार दोपहर को पानी की मोटर लगा रहें थे व करंट की चपेट में आ गए। उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।


