
बीकानेर से ख़बर- घर में घुसकर पति-पत्नी के साथ मारपीट, तोड़ दिया मोबाइल






– कोलायत पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। आपसी रंजिश के चलते घर में घुसकर पति-पत्नी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में कोलातय पुलिस ने महिला के पर्चा बयान पर 3 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह घटना शनिवार सुबह 11 बजे की है। मामले की जांच एचसी दौलतराम को सौंप गई है। नोरती पत्नी जगदीश ओड निवासी कोटडी ने पर्चा बयान में आरोप लगाया कि फूली पत्नी चीनाराम, कालूराम, कोजाराम पुत्र चीनाराम एक राय होकर घर में घुसकर उसके साथ व उसके पति के साथ मारपीट की। साथ ही यह भी आरोप लगाया कि उक्त आरोपी उसकी सोने की रखड़ी तोड़ कर ले गये व मोटरसाइकिल व फोन भी तोड़ दिया। पुलिस ने पर्चा बयान पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


