बीकानेर से ख़बर- अभी तक नहीं मिली भाई-बहन की बॉडी, घर में मचा कोहराम

बीकानेर से ख़बर- अभी तक नहीं मिली भाई-बहन की बॉडी, घर में मचा कोहराम

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बज्जू पुलिस थाना क्षेत्र में नहर में डूबे भाई-बहन की बॉडी अभी तक नहीं मिल पाई है। घन्ना अंधेरा होने के कारण गौताखोरों ने भी अपने हाथ खड़े कर दिए। गौताखोरों का कहना है कि इस अंधेरे में ढूढ़ पाना मुश्किल है। सवेरा होने पर ही तलाश शुरू की जाएगी।

यह है पूरी घटना
बताया जा रहा है कि अभी तक दोनों की बॉडी नहीं मिली है। पुलिस व प्रशासन मौके पर है तथा गौताखोरों की मदद से दोनों की तलाश जारी है। एसआई बजरंगलाल से मिली जानकारी के अनुसार घटना 1000 आरडी की है। जहां चाचा-ताऊ के भाई-बहन नहर में डूब गए, फिलहाल दोनों की बॉडी मिली है, गौताखोर तलाश में जुटे हुए है। बजरंगलाल ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ के लखासर निवासी भागीरथ पुत्र जगदीश पुरी गोस्वामी (32) व बाकलिया, लाडनू निवासी इन्द्रा पुत्री सुखापुरी (22) तरनोट माताजी के दर्शन करने गए थे। सुबह करीबन दस-साढे दस बजे के बीच 1000 आरडी नहर के पास रूक गए। जहां इन्द्रा नहर में नहाने के लिए उतरी तो वह डूब गई। इस पर भागीरथ उसको बचाने का प्रयास किया, लेकिन उसका भी पैर फीसल जाने से वह भी नहर में डूब गया। बताया जा रहा है ये इन दोनों के दादा सगे भाई है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |