
बीकानेर से खबर- भाजपा ओबीसी मोर्चा की जिला कार्यकारिणी घोषित






खुलासा न्यूज, बीकानेर। भाजपा बीकानेर देहात द्वारा ओबीसी मोर्चा की जिला कार्यकारिणी घोषित कर दी गई हैं । प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया व ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा के निर्देश पर जिला अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत की अनुशंसा पर ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष भंवर लाल जांगिड़ आज घोषणा की । कार्यकारणी में मदनदास स्वामी व हरिकिशन सुथार को जिला महामंत्री बनाया गया है जबकि जगदीश छीपा ,नेमगिरी गोस्वामी ,रामकरण नाथ तथा फकीर चंद सोखल को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया ।
रामलाल रिंटोड़ ,महावीर जालप ,रामनिवास बिश्नोई ,नंदू सुथार ,महेंद्र कुमावत को जिला मंत्री ,अशोक मारू को कोषाध्यक्ष ,श्रवन बाना को कार्यालय प्रभारी,जितेंद्र सैनी को मीडिया प्रभारी ,ललित चारण को आईटी सेल प्रभारी नियुक्त किया गया है ।
इनके अलावा 12 अन्य सदस्यो को जिला कार्य समिति में जगह दी गई हैं ।


