
बीकानेर से ख़बर- बिश्नोई ने होटल पर मारा छापा, मच गया हड़कंप





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। आज यानी बुधवार को देशनोक की एक निजी होटल पर लम्बे से समय से चल रही बिजली चोरी पकड़ी गई है।बीकानेर जोधपुर डिस्कॉम के जोनल चीफ सुभाष विश्नोई ने होटल पर छापेमारी कर बिजली की बड़ी चोरी पकड़ी।विश्नोई ने कार्यवाही की जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब नेशनल बैंक के पास की एक बड़ी निजी होटल मालिक द्वारा विद्युत पोल से अवैध तरीके से सीधे 15 किलो वाट क्षमता का केबल जोड़कर बिजली चोरी की जा रही थी।जोनल चीफ के नेतृत्व में पहुंची टीम ने होटल में लगा मीटर व केबल जब्त कर लिया।मौके पर ही चार्ज शीट भर दी गई।भरी गई चार्ज शीट के अनुसार लगभग 7 से 8 लाख का जुर्माना वसूला जायेगा।निजी होटल देशनोक की पूर्व पालिकाध्यक्षा के बेटे का है।जोनल चीफ विश्नोई ने लोगो से अपील की है कि दीपावली जैसे पर्व पर बिजली चोरी कर अपनी जान जोखिम में न डाले।ऐसी चोरियों से बढऩेवाली बिजली छीजत के कारण आम उपभोक्ता पर अतिरिक्त भार बढ़ता है।

