बीकानेर से खबर- सुभाषपुरा में बाइक को किया आग के हवाले,एक गिरफ्तार, देखें वीडियो

बीकानेर से खबर- सुभाषपुरा में बाइक को किया आग के हवाले,एक गिरफ्तार, देखें वीडियो

खुलासा न्यूज, बीकानेर। सदर थाना क्षेत्र के सुभाषपुरा में बाइक को आग के हवाले कर देने के मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।
मामला यूं है कि 30 जुलाई की रात को आमीन अपने दो साथियों के साथ शिव मंदिर के पीछे रहने वाले राहुल गहलोत के पास गया और कहा कि अपना पैसे का लेनदेन है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि आरोपी शराब पीए हुए थें और पैसे मांगे। जब परिवाद ने पैसे नहीं दिए तो मारपीट करना शुरू कर दिया और घर में घुसने का प्रयास किया। जिसके बाद आरोपी ने प्रार्थी के घर के बाहर खड़ी बाइक को आग के हवाले कर दिया। जिससे उसकी बाइक जलकर राख हो गयी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर आगजनी का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच एएआई हरवंतसिंह कर रहे है।

https://www.youtube.com/watch?v=sP5w9x8rmys

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |