बीकानेर से खबर- भुआ ने मासूम को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल, नाना ने की फरियाद

बीकानेर से खबर- भुआ ने मासूम को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल, नाना ने की फरियाद

खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव लालमदेसर छोटा में एक बालिका की भुआ उसे बेरहमी से पीट रही है जिसका वीडियो 3 दिन से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बालिका के हाल भोजास निवासी नाना रामकरण ने शेरुणा थाने में अपनी बेटी कांता को तंग परेशान करने का मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने आज अपनी दोहित्री को उसकी भुआ रामेति पत्नी हरिराम द्वारा बेरहमी से मारने से आहत होकर न्याय की फरियाद उपखंड अधिकारी डॉ. दिव्या चौधरी से की है। भुआ से समझाईश करने गए नाना व ग्रामीणों को भी उसने बुरा भला कहा। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन के जिलाध्यक्ष ललित सिंह की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने बालिका की भुआ व उसके परिवारजनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। माहेश्वरी महिला मंडल से सुधा डागा, प्रेम सोमानी, ममता सोमानी, रीना सोमानी, किरण डागा, अन्नू डागा, सरोज बिहानी, कुसुम मुंधड़ा, निशा सोमानी ने भी ज्ञापन सौंपा व पीडि़त परिवार को इंसाफ दिलाने की बात कही। इस दौरान राजेश शर्मा, कन्हैयालाल गोदारा, अनमोल मोदी, रामुनाथ जाखड़, मांगीलाल प्रजापत, करणवीर भार्गव, दीपू भार्गव, श्रवणसिंह पुन्दलसर, विनोद माली, पवन बुटन, राजाराम मोची, रामभगत भार्गव आदि उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |