
भोभरिया बने कुम्हार समाज के तहसील अध्यक्ष





खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। संतराम।
लूणकरणसर न्यूज – कुम्हार महासभा लूणकरणसर में सामूहिक बैठक रखकर बैठक सभी समाज के लोगो ने निर्विरोध अध्यक्ष के लिए संतराम भोभरिया को तहसील अध्यक्ष के लिए निर्वाचन का प्रस्ताव पारित किया।
नव नियुक्त कुम्हार समाज के अध्यक्ष संतराम भोभरीय ने कहा है की समाज के इस भरोसे पर खरा उतरकर समाज में शिक्षा और जागृति लाने का प्रयास करूंगा।
इस अवसर पर फकीरचन्द सौखल,भंवर लाल लखेसर,वार्ड पंच शेराराम डाल,रूपराम वर्मा,राकेश कुमार कारगवाल,चंद्रमोहन डाल,सरवन लखेसर, किशनलाल घोडेला,रेवंतराम गुरीया,ताराचंद गेधर,संपतलाल गंगपरिया,दिनेश बोरावड़ सहित समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।



✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |