
बीकानेर से खबर- घर के बाहर गाड़ी खड़ी करने वाले हो जाएं सावधान






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जब से पेट्रोल व डीजल के दामों में बढोत्तरी हुई है, तब से इसकी चोरी होने की घटनाओं में भी वृद्धि हो रही है। बुधवार की देर रात को पुराना जेलरोड स्थित खरनाड़ा गली में मोटर साइकिल से पेट्रोल चुराते युवाओं की करतूत घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जहाँ दो युवा जो संभवत: एक्टिवा पर सवार होकर आए थे। उन्होंने अशोक कुमार टाक के घर के बाहर खड़ी बाइक की पेट्रोल नाल का लोक तोड़ कर तेल चुरा कर ले गए। इससे कुछ समय पहले भी चोर साइकिल उठाकर ले गए थे।


