
बीकानेर से खबर- दूध विक्रेता हो जाइए सावधान!, वरना पड़ेगा बहुत महंगा





– एडवाइजरी की पालना नहीं की तो दूध विक्रेता के विरुद्ध होगी दंडात्मक कारवाई
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) सुनीता चैधरी ने कहा कि निषेधाज्ञा क्षेत्र और लॉक डाउन का निरीक्षण करने पर उन्होंने पाया कि कुछ दुग्ध विक्रेता एडवाइजरी की पालना नहीं कर रहे हैं ऐसे दुकानदारों को समझाइश की जा रही है गत 2 दिनों से अगर अब सुधार नही ंहुवा तो उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
सुनीता चैधरी ने बताया कि पिछले 2 दिनों से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान उन्होंने दूध विक्रेताओं से कहा कि दूध की बिक्री करते समय सोशल डिस्टेंसिंग रखी जाए और विक्रेता हैंड ग्लव्स पहनकर दूध बेचने का कार्य करें मुंह पर मास्क लगाए और जो ग्राहक मुंह पर मास्क लगाकर नहीं आता है उसे दूध ना दिया जाए साथ ही दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए चिन्हीकरण किया जाए ताकि ग्राहक डिस्टेंस बनाकर ही खड़े हो।
उन्होंने बताया कि रामपुरा बस्ती लालगढ़, जस्सूसर गेट के बाहर तथा जस्सूसर गेट के अंदर सहित शहर के विभिन्न स्थानों में दुग्ध विक्रेता राज्य सरकार की एडवाइजरी पालना नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ रविवार से अभियान चलाकर दुग्ध विक्रेताओं के यहां जांच की जाएगी और जहां एडवाइजरी की पालना नहीं पाई गई उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।


