
बीकानेर से खबर- बैंक कर्मी आया कोरोना पॉजिटिव, एरिया सील,जीरो मोबिलिटी घोषित




खुलासा न्यूज़, बीकानेर। देशनोक निवासी व काकड़ा एसबीआई बैंक शाखा में कार्यरत एक बैंक कर्मी की रिपोर्ट आज कोरोना पोसिटिव आने से एकबारगी देशनोक में हड़कम्प मच गया। देशनोक अबतक कूल तीन पॉजिटिव आ चुके है। पूर्व में आए दोनों पॉजिटिव रिकवर हो चुके है।देशनोक चिकित्सा प्रभारी डॉ लोकेन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि बैंक कर्मी पिछले पांच दिन से बीमार था।अपने हो घर मे होम आइसोलेट हो कर रह रहा था।कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही स्थानीय चिकित्सा विभाग व पुलिस सक्रिय हो गया।पॉजिटिव बैंक कर्मी को बीकानेर शिफ्ट कर एरिया को बेरिकेट लगाकर सील कर दिया गया है।क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी घोषित कर दिया गया।जल्द ही पूरे मोहल्ले की रेण्डम सैंपलिंग की जायेगी।




