[t4b-ticker]

बीकानेर से खबर- बाइक पर ट्रेक्टर चढ़ाने का प्रयास, मुकदमा दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर/ श्रीडूंगरगढ़ । सेरुणा पुलिस थाना इलाके में जान से मारने की नियत से मोटरसाइकिल सवार दो जनों पर ट्रेक्टर चढाने का प्रयास किया गया। इस आशय का आरोप लगाते हुए सेरुणा पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। एएसआई राजकुमार ने बताया कि देराजसर निवासी मनोज सोनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि उसका पुत्र पंकज व भतीजा मुकेश सोमवार सुबह अपनी मोटरसाइकिल में पेट्रोल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप गए और पेट्रोल पंप से वापस लौटते समय करणी माता मंदिर .के पास इसी गांव के राकेश स्वामी ने जान से मारने की नियत से अपने ट्रैक्टर से मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दोनों ने सड़क पर गिर गए व चोटिल हो गए। सोनी ने पुलिस को बताया कि इससे पूर्व भी आरोपी राकेश ने मेरे साथ मारपीट की। उसने बताया कि रविवार शाम को वह अपनी कार से बीकानेर से घर लौट रहा था और सेरुणा-सूडसर सड़क मार्ग पर देराजसर से 5 किलोमीटर पहले गैस एजेंसी के पास आरोपी ने मेरी कार रोक कर मेरे साथ मारपीट की। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर ट्रेक्टर ज़ब्त कर आरोपी राकेश स्वामी को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार भी कर लिया है।

Join Whatsapp