
बीकानेर से खबर- धारदार हथियारों से किया हमला, गाड़ी के तोड़ दिए शीशे





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। आये दिन शहर में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा हैं। धारदार हथियारों से जानलेवा हमले करने का मामला सामने आया हैं। इस सम्बंध में परिवादी शिवनारायण औझा पुत्र कपिल ओझा ने नयाशहर थाने में आरोपी मुनीराम छंगाणी,ऋषिराज छंगाणी और शांतिलाल उपाध्याय पर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज करवाया हैं।
परिवादी ने बताया कि 14 अगस्त को वह किसी दोस्त की स्कार्पियों गाड़ी मांगकर खंगाल भैरव मंदिर के पास किसी काम से गया था। इसी दौरान आरोपियों ने एकराय होकर परिवादी की गाड़ी के आगे आकर गाड़ी को रोक लिया और गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। जब तक प्रार्थी कुछ समझ पाता आरोपियों ने प्रार्थी के साथ लाठी,सरिसे और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। जिससे उसके शरीर पर कई जगह चोट लग गयी।
आरोपियों ने इस दौरान प्रार्थी के साथ बुरी तरीके से मारपीट कर गले से सोने का ओम का लॉकेट छीन लिया साथ ही जेब से 1200 रूपए भी निकाल लिए।घायल प्रार्थी को पीबीएम भेजा गया हैं जहां उसका इलाज चल रहा हैं। परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जानलेवा हमला करने पर धारा 307,341,324,325,427,382,147,148,149 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।


