
बीकानेर से खबर- इस थानाधिकारी को जान से मारने का प्रयास, अंधाधुंध चली गोलिया!





बीकानेर। बिना नम्बर की गाड़ी से थानाधिकारी पर फायर कर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया हैं। इस सम्बंध में गजनेर थानाधिकारी भजनलाल ने श्रीराम बिश्रोई निवासी फलौदी पर मुकदमा दर्ज करवाया हैं। घटना कल रात की हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी बिना नम्बर की स्कार्पियों लेकर महाजन की तरफ से गजनेर थाना क्षेत्र में दाखिल हुआ। आरोपी महाजन थाने की भी नाकाबंदी तोड़कर आया था जिससे पुलिस को सूचना मिल गयी थी। गजनेर पुलिस टीम ने नाकाबंदी कर बिना नम्बर की स्कार्पियों को काबू में करने का प्रयासा किया लेकिन आरोपी ने नाकाबंदी तोड़कर गाडी भगायी। जब आरोपी को लगा कि वह पकड़ में आ सकता है तो जान से मारने की नियत से थानाधिकारी की गाड़ी को टक्कर मार दी और थानाधिकारी पर फायर कर भाग गया। जिसके जवाब में पुलिस की टीम की तरफ से फायर हुए लेकिन आरोपी भाग छुटा। जिस पर पुलिस ने धारा 307,332,353,आम्र्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जाचं शुरू कर दी हैं।


