बीकानेर से खबर / सरकारी स्कूल में हाथ पर लगाई कमाल की मेहंदी, चहुँओर हो रही चर्चा

बीकानेर से खबर / सरकारी स्कूल में हाथ पर लगाई कमाल की मेहंदी, चहुँओर हो रही चर्चा

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । शनिवार को बीकानेर के एक सरकारी स्कूल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर कार्यक्रम किया और इस दौरान बालिकाओं के हाथों पर कमल के फूल के रूप में मेहंदी लगाई। इस दौरान लड़कियों को स्टेशनरी व फल वितरित किया गया।

दरअसल, भाजपा इन दिनों प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिन पर सेवा पखवाड़ा आयोजित कर रहा है। इसी सिलसिले में शनिवार को गंगाशहर नई लाइन स्थित सरकारी स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। शहर भाजपा महिला मोर्चा द्वारा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ के नेतृत्व में नवरात्रि के अवसर पर छोटी छोटी बालिकाओं को तिलक निकालकर अभिनंदन किया गया। बालिकाओं को भोजन करवाया गया एवं उनके हाथों में कमल मेहंदी लगाकर फल, स्केच पेन और कलर वितरण किया गया। बालिकाओं के हाथ में कमल का निशान बनाकर भाजपा महिला नेताओं ने फोटो भी खिंचवाएं। जो सोशल मीडिया पर भी जारी किए गए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |