
बीकानेर से खबर- 42 लोगों पर हुई कार्यवाही, आप भी संभल जाइए



खुलासा न्यूज़, बीकानेर। प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमित लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऑरेंज जोन वाले बीकानेर में कोरोना का खतरा बढ़ गया है फिर भी कुछ लोग अभी भी बेपरवाह बने हुए है। इन बेपरवाह लोगों पर पुलिस अब सख्ती से पेश आ रही है। आज शेरूणा पुलिस व खाजूवाला पुलिस ने मास्क नहीं पहनने वाले 42 लोगों पर कार्यवाही कर 13300 रूपए वसूले।
जानकारी के अनुसार सेरूणा पुलिस के थानाधिकारी गुलाबनबी ने बिना मास्क सार्वजनिक स्थान पर घूम रहे 20 लोगों के खिलाफ चालान कर 6500 रुपए की जुर्माना राशि वसूल की। वहीं खाजूवाला पुलिस ने 22 व्यक्तियों के विरूद्ध चालान कर 6800 रुपए वसूल किए।




