बीकानेर से खबर – दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार, गहन अनुसंधान जारी

बीकानेर से खबर – दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार, गहन अनुसंधान जारी

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । दुष्कर्म के आरोपी को पाँचू पुलिस ने गिरफ्तार किया है । फ़िलहाल आरोपी से गहन अनुसंधान जारी है । आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म की धाराओं में प्रकरण दर्ज है ।

यह है पूरा मामला
05.05.2022 को परिवादिया ने थाना पर एक रिपोर्ट पेश की कि आरोपी नन्दकिशोर पुत्र ओमप्रकाश जाति कुम्हार निवासी कक्कू दिनांक 17.04.2022 को मुझे बहला फुसलाकर अपने साथ गोरखपुर, यू.पी. ले गया वहां पर मेरे साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। इस रिपोर्ट पर प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान शुरु किया गया।

ओमप्रकाश आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस रेन्ज, बीकानेर तथा योगेश यादव आईपीएस पुलिस अधीक्षक बीकानेर द्वारा प्रकरण की गंभीरता व संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही के निर्देश देने पर सुनील कुमार आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा भवानी सिंह इन्दा आरपीएस पुलिस उप अधीक्षक वृत नोखा के निकट सुपरविजन में थाना हाजा पर गठित टीम द्वारा प्रकरण के वांछित मुल्जिम नन्दकिशोर पुत्र ओमप्रकाश जाति कुम्हार उम्र 30 साल निवासी कक्कू को गिरफ्तार किया गया | प्रकरण में अनुसंधान जारी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |