Warning: Undefined variable $swcfpc_config in /var/www/sites/khulasaonline.com/wp-content/advanced-cache.php on line 23

Deprecated: stripslashes(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /var/www/sites/khulasaonline.com/wp-content/advanced-cache.php on line 23
        बीकानेर से खबर- मारपीट के आरोपियों को किया गिरफ्तार

बीकानेर से खबर- मारपीट के आरोपियों को किया गिरफ्तार

श्रीकोलायत ।  कोलायत पुलिस ने मारपीट के आरोपी गिरफ्तार किया । कोलायत के वार्ड नंबर 9 में पुरानी रंजिश के कारण हुए दो पक्षो में आपसी झगड़े व लज्जा भंग के आरोप में छः लोगों को गिरफ्तार किया है। कोलायत थाना प्रभारी सीआई विकास विश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि आपसी झगड़े व मारपीट के मामले में अशोक कुमार पुत्र संपतराम , संपतराम पुत्र कानाराम , विनोद पुत्र कैलाश , सुरेश उर्फ मास्टर पुत्र केवलराम , घमाराम पुत्र रामेश्वर लाल , संजय पुत्र श्रवणराम को गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ जारी है। वह अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है । वहीं दूसरी ओर दर्ज मामले में महेंद्र पुत्र सुआराम , जितेंद्र पुत्र द्वारकाराम को कांजर बस्ती कोलायत से गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ कर न्यायालय में पेश किया गया । जहां से उन्हें पुलिस रिमांड दिया गया है।

Join Whatsapp 26