बीकानेर से खबर- क्रूजर गाड़ी को चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, गाड़ी जब्त

बीकानेर से खबर- क्रूजर गाड़ी को चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, गाड़ी जब्त

खुलासा न्यूज, बीकानेर। चौखूंटी ओवरब्रिज के नीचे खड़ी कू्रजर गाड़ी को चोरी करने वाले चोरों को नयाशहर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही चुराई गाड़ी को भी बरामद कर लिया है। थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने बताया कि क्रूजर गाड़ी चोरी के मामले में दो चोरों को पकड़ा है। जिसमें भरतपुर जिले के दिदावली पुलिस थाना क्षेत्र निवासी नितेश पुत्र पप्पु गुर्जर (23) है तथा दूसरा नाबालिग है। चारण के अनुसार 9 मार्च को बिदामसिंह ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि 6 मार्च की रात को अपनी क्रूजर गाड़ी को चौखुंटी पुल के नीचे खड़ा किया था। जिसे अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पूर्व में वाहन चोरी के अपराधियों व संदिग्धों से पूछताछ की गई तथा तकनीकि अनुसंधान किया गया। इस दौरान मुखबीर से सूचना कि इस प्रकार का वाहन श्रीगंगानगर की तरफ जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस की टीम रवाना हुई और वाहन का पीछा करते श्रीगंगानगर रोड पर गांव बखुसर तहसील लूणकरणसर में वाहन को पकड़ लिया। वाहन चालक नितेश गुर्जर को गिरफ्तार किया व सहयोगी विधि से संर्घषरत्त किशोर को निरुद्ध किया।

कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम
कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण, हैड कांस्टेबल राजेश कुमार, कांस्टेबल सुरेन्द्र शामिल थे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |