
बीकानेर से खबर- सड़क पार करते समय हुआ हादसा, ट्रोमा सेंटर में कराया भर्ती





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। मंगलवार रात्री को नेशनल हाईवे पर हुए सडक हादसे में गुरूवार को मुकदमा दर्ज हुआ है। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि नेछवा निवासी बीरबलराम अपने साथी महेश जाट के साथ मंगलवार को हाईवे से गुजर रहा था एवं रात्री करीब 11.30 बजे गांव बेनिसर में होटल पर खाना खाने के लिए रूके। वहां पर सडक पार करते समय महेश को हाईवे से गुजर रही एक कार ने टक्कर मार दी। घटना में महेश जाट घायल हो गया एवं गंभीर अवस्था में बीकानेर पीबीएम चिकित्सालय भेजा गया। इस संबध में बीरबलराम की रिपोर्ट पर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
हादसों के क्रम में गुरूवार को नेशनल हाईवे पर शेरूणा के पास एक मोटरसाईकिल एवं कार की टक्कर की सुचना भी है। हालांकी इस घटना में किसी के गंभीर चोटें नहीं आने के समाचार है एवं खबर प्रसारित होने तक इस संबध में कोई मुकदमा भी दर्ज नहीं करवाया गया था।

