बीकानेर से खबर- हड्डियों से गाड़ी भरकर हो गए फरार, मुकदमा दर्ज

बीकानेर से खबर- हड्डियों से गाड़ी भरकर हो गए फरार, मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ श्रीडूंगरगढ़ । देर रात्रि को हड्डियां चुराने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में श्रीडूंगरगढ़ तहसील के सूडसर के टेऊ निवासी मुकेश कुमार सांसी ने देर रात श्रीडूंगरगढ थाने में हडिडयां चोरी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। मुकेश कुमार ने पुलिस को बताया कि मैंने श्रीडूंगरगढ पंचायत समिति में मृत पशुओं की हडिडयां उठाने का ठेका 2 लाख से अधिक में लिया था और इस कार्य के लिए हर गांव में अलग अलग व्यक्ति को रखा है। उसने बताया कि बिग्गा गांव के पास 18 मई को रात 10 बजे हडिडयों के ढेर को राजूराम तथा बुलाराम निवासी बिग्गा, मदनलाल तथा प्रभुराम निवासी सोनियासर मिठिया चोरी कर रहे थे। जिन्हें मैंने समझाईश के बाद छोड़ दिया। मंगलवार को आरोपी फिर से हमारी कालू रोड पर एकत्र की हड्डियों को पिकअप में भर रहे थे जो हमारे वहां पहुंचने पर पिकअप लेकर भाग गए।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |