बीकानेर से खबर / चोरी के सामान सहित एक महिला गिरफ्तार

बीकानेर से खबर / चोरी के सामान सहित एक महिला गिरफ्तार

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । पुलिस थाना छतरगढ ने कार्यवाही करते हुवे छतरगढ़ कस्बा में घरों में चोरी करने वाली एक महिला को गिरफतार किया है । आरोपीया के कब्जा से चोरी का माल भी बरामद किया है ॥ फ़िलहाल पुलिस आरोपीया से पूछताछ कर रही है ।

यह है प्रकरण
परिवादी रमेश कुमार जाति जाट निवासी वार्ड न.11 छतरगढ़ ने एक लिखित रिपोर्ट की  4  तारीख़ को वह अपने परिवार छतरगढ में ही शर्मा कॉलोनी में गये हुए थे । पीछे से अज्ञात चोर उसके मकान में घुस गये तथा मकान में रखे दो संदुक जिसमें लगभग 50,000/- रु. नगद व सोने, चांदी के जेवरात तथा कुछ धार्मिक किताबे व दस्तावेज थे । अज्ञात चोर उक्त दोनो संदुके सामान सहीत उठा कर ले गये प्रार्थी व उसके परिवार के सदस्य जब वापस घर आये तो देखा की उक्त दोनो संदुक घर से गायब मिले। थानाधिकारी जयकुमार उनि के नेतृत्व में चोरी की वारदातों का खुलासा करने के लिये टीम का गठन किया गया। आज 07.10.2022 को चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए आरोपीया सुमन पत्नी सुनील कुमार जाति उपाध्याय उम्र 40 साल निवासी लाखुसर हाल वार्ड नम्बर 05 आरसीपी कॉलोनी छतरगढ पुलिस थाना छतरगढ़ को गिरफतार किया गया। आरोपीया के कब्जे से दो सन्दूक लोहा जिनमें एक बेग में तीन चान्दी नुमा पायल वजन 473 ग्राम, 12 नग कण्ठी पीस सोना जैसी वनज 13.50ग्राम, एक मूर्ति सोना जेसी वनज 73 मीलीग्राम, एक अंगुठी सोना जैसी वजन 1.54 मीलीग्राम, सोना जैसी चेन दो नग वजन 14.780 ग्राम, चार चुडी सोना जेसी प्लास्टिक की वजन 12.5 ग्राम प्लास्टिक सहित, दो चान्दी जैसे कडे वजन 60.5 ग्राम, कान की एक बाली सोना जैसी वजन 0.47 मीली ग्राम, एक टोपस पिन सोना जेसी वजन 0.32 मीली व कुल 3870 (तीन हजार आठसो सतर रूपये) नकद मिले। तथा दो अटेची जिनमें कपडे भरे हुऐ मिले। आरोपीया ने दौराने पुछताछपूर्व में भी छतरगढ़ कस्बा में वारदात करना स्वीकार किया है।

पुलिस टीम :

जयकुमार भादू उ.नि. थानाधिकारी

अमराराम सउनि पुलिस थाना छतरगढ

किरणजीतकौर मकानि 396

हरजीराम सउनि पुलिस थाना छतरगढ
रामचरण हैडकानि 253 पुलिस थाना छतरगढ , भानुप्रताप कानि 881 पुलिस थाना छतरगढ श्री बिटु कुमार कानि 1105 पुलिस थाना छतरगढ श्योपतराम कानि 725 पुलिस थाना छतरगढ श्री दलीपसिंह हैडकानि (साईबर सैल बीकानेर )

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |