
बीकानेर से खबर : तीन अलग-अलग हादसों में 6 घायल, एक की मौत





बीकानेर। शहर में बुधवार को तीन अलग अलग हादसों में 6 जने बुरी तरह से घायल हो गए वहीं एक युवक की हादसे में मोत हो गई। जानकारी के अनुसार नोखा रोड पर हुए हादसै में आदित्य सोनी ओमप्रकाश सोनी वो रामदेव सोनी घायल हुए हैं वहीं वैष्णो धाम के पास अलोटो वो गाड़ी की टकराकर में पूनमचंद व कनजी पंवार घायल हुए हैं वहीं गंगानगर रोड पर एक सड़क हादसै में सुभाष पुरा निवासी गजेन्द्र राणा की इलाज के दौरान मोत हो गई।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |