
बीकानेर से खबर- 5 हजार नशीली टेबलेट जब्त, शहर का युवक गिरफ्तार






– नयाशहर पुलिस ने की कार्यवाही
खुलासा न्यूज, बीकानेर। ऑपरेशन पहार के तहत नयाशहर पुलिस ने 5 हजार नशीली टेबलेट के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही सोनगिरी कुए के पास की गई।
थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण से मिली जानकारी के अनुसार जेल रोड निवासी कैलाश ठंठेरापुत्र भैरूराम उम्र 30 साल को सोनगिरी कुए के पास से 5 हजार नशीली टेबलेट के साथ पकड़ा है। इस मामले को लेकर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।


