
बीकानेर से ख़बर- 5 लाख नकद व सोने के आभूषण चोरी, तफ्तीश में जुटी पुलिस




खुलासा न्यूज़, बीकानेर। रात्रि के समय घर में घुसकर लाखें रुपए नकद व सोने चांदी के आभूषण चुराकर ले जाने का मामला सदर थाने में दर्जु हुआ है। मामला दर्ज होने के साथ ही पुलिस तफ्तीश में जुट गई है। भीम सैन पुत्र भगवानदास सुखेजा निवासी साुर्दल कॉलोनी का आरोप है कि मेरे घर से 5 लाख रुपए नकद, मोबाइल व चांदी के आभूषण चोरी हो गए। रात्रि के समय चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। इस मामले की जांच सउनि जगदीश प्रसाद को सौंपी गई है।




