बीकानेर से खबर : 35 प्रवासी नागरिक पहुंचे नापासर ,350 मुचलके जमा

बीकानेर से खबर : 35 प्रवासी नागरिक पहुंचे नापासर ,350 मुचलके जमा

खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ नापासर। कोविड-19 वैश्विक महामारी में देश में चल रहे लोक डाउन के बीच कस्बे में बड़ी संख्या में दूसरे राज्यो से प्रवासी नागरिक गाँव आ रहे है,शुक्रवार को अन्य राज्यो से 35 जने शाम तक पहुँच चुके थे,आइसोलेशन सेंटर प्रभारी संतलाल पूनिया ने बताया कि कलकता से 16,ओरंगाबाद से 5,दिल्ली से 5,महाराष्ट्र से 3,कानपुर से 3,चुरू से 3 जने पहुंचे,जिनकी थर्मल स्क्रीनिंग लैब सहायक राम नागर व डॉ ष्टर डूडी द्वारा की गई,केम्प प्रभारी प्रिंसिपल संतलाल पूनिया ने पचास हजार के बॉन्ड पर हस्ताक्षर करवाकर होम आइसोलेशन के नियम समझाकर होम आइसोलेट किया,प्रशासक भागीरथ आचार्य ने बताया अभी तक के 350 जनो के मुचलके भरवाकर एसडीएम को जमा करवा दिए गए है।

पूर्व सरपंच ओझा ने की बाहरी लोगो को सेंटर में रखने की माँग
कोविड-19 वैश्विक महामारी के संदर्भ में हाई-रिस्क रेड जोन क्षेत्रो जैसे गुजरात के सूरत,अहमदाबाद,महाराष्ट्र के मुम्बई,भिवंडी,तेलांगना के हैदराबाद,पश्चिम बंगाल के कोलकता,दिल्ली,राजस्थान के जोधपुर,भीलवाड़ा,उदयपुर आदि शहरो से प्रवासी कस्बे में आ चुके है जिनकी एक बार थर्मल स्क्रीनिंग करके पचास हजार के बॉन्ड भरवाकर घरो में होम आइसोलेट किया जा चूका है,इस सबंध में निवर्तमान सरपंच चम्पालाल ओझा ने जिला कलेक्टर व एसडीएम से इन लोगो को प्रशासन की ओर से अधिकृत आइसोलेशन सेंटर में ही अलग रखने की माँग की है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |