[t4b-ticker]

बीकानेर से खबर : 25 वर्षीय महिला की मौत, भाई ने बताया यह कारण

खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव रीडी में मानसिक रूप से परेशान 25 वर्षिया विवाहिता द्वारा गलत दवाई का सेवन करने से विवाहिता की मृत्यू हो गई। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि मृतका के जेठ मामराज जाट ने मर्ग दर्ज करवाते हुए जानकारी दी है कि उसके छोटे भाई पीथाराम जाट की पत्नी सरोज की लंबे समय से मानसीक स्थिति सही नहीं थी एवं उसके दवाईयां चल रही थी। रविवार रात्री करीब एक बजे उसने दवाई के भरोसे गलत दवाई का सेवन कर लिया। उसकी तबीयत बिगडऩे पर उसे श्रीडूंगरगढ़ लाए एवं यहां से उसे बीकानेर रैफर कर दिया। बीकानेर पीबीएम चिकित्सालय में दौराने इलाज उसकी मृत्यू हो गई। मृतका का विवाह 17 वर्ष पूर्व हुआ था एवं करीब 9 वर्ष पूर्व उसका मुकलावा किया गया था। मृतका के कोई संतान भी नहीं थी।

Join Whatsapp