
बीकानेर से खबर- जानलेवा हमला करने के मामले में 2 गिरफ्तार



खुलासा न्यूज़, बीकानेर। फायरिंग करने और जान लेने का प्रयास करने के मामले में कार्रवाई करते हुए नयाशहर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। नयाशहर पुलिस ने आज कार्रवाई करते हुए 13 सितम्बर को हुकमचंद पर फायरिंग करने के मामले में आज पुष्पेन्द्रसिंह पुत्र दुलेसिंह निवासी हाल करणीनगर व साहिल राज उर्फ मोंटू पुत्र दीनदयाल उम्र 20 निवासी रामपुरा बस्ती को गिरफ्तार किया हैं। जिन्हें कल न्यायालय में पेश किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 13 सितम्बर को हुकमचंद पर आरोपियों ने फायरिंग कर जान लेने का प्रयास किया था।




