
बीकानेर से खबर / नकबजनी के 2 आरोपी गिरफ्तार, सोने, चांदी के ज़ेवरात व क्रेटा गाङी बरामद






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । पुलिस थाना गंगाशहर बीकानेर ने बड़ी कार्यवाही की है । पुलिस ने नकबजनी के 2 आरोपियो को गिरफ्तार कर सोने, चांदी के ज़ेवरात व क्रेटा गाङी बरामद की है । मिली जानकारी के अनुसार तत्कालीन थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह राठौड पुनि मय थाना टीम द्वारा अज्ञात चोरो का पता लगया जाकर राकेश स्वामी उनि मय टीम द्वारा मुल्जिम मोहित कंसारा पुत्र कैलाश चंद कंसारा(उंटेरा) निवासी मकराणा मोहल्ला पीपली वाली गली माणक चौक जोधपुर पीएस सदर कोतवाली जोधपुर को केन्द्रीय काराग्रह जोधपुर से प्राप्त कर प्रकरण मे गिरफ्तार किया जाकर दोनो प्रकरणो मे क्रेटा कार व सोने चांदी के आभूषण बरामद किये गये । अभियुक्त मोहित कंसारा द्वारा सोने चांदी के आभुषण सुशील कुमार निवासी नागोर को बेचा जिस पर अभियुक्त सुशील कुमार को गिरफ्तार कर सोने चांदी के आभूषण बरामद किये गये । अभियुक्त मोहित कंसारा शातिर नकबजन है , जिसके खिलाफ विभ थानो मे करीबन 25 प्रकरण दर्ज है। पूछताछ के दौराने आरोपी ने पुलिस थाना नयाशहर ईलाका में भी चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है। जिसके सबंध मे पुलिस थाना नयाशहर मे प्रकरण दर्ज है।बता दें कि इन्द्रचंद वैद पुत्र श्री छगनलाल वैद जाति वैद उम्र 71 साल निवासी यूको बैंक के पास पुरानी लाईन गंगाशहर पुलिस थाना गंगाशहर बीकानेर ने नकबजनी की घटना का मुकदमा दर्ज करवाया था ।


